Bihar Crime: जमीन विवाद में अपराधियों ने हाथ-पैर बांध कर पीटा, फिर युवक को गोली मार हो गए फरार
Bihar Crime: बांका में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने हाथ-पैर बांध कर दो युवकों को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. फिर युवक को गोली मार फरार हो गए.
Bihar Crime: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के मोहदीनगर गोपालपुर में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गेहूं फसल की पटवन कर रहे एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जबकि एक अन्य युवक को पीट – पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली से जख्मी युवक आदित्य कुमार के पिता नंदकिशोर चौधरी ने बताया कि उनका पुत्र मंगलवार की शाम में गांव के ही राकेश पासवान का गेहूं पटवन करने गोपालपुर के दक्षिण हड़जोड़ा बहियार गया था.
अपराधियों ने दो युवकों को बांधकर पीटा
रात होते ही गांव के राहुल कुमार एवं संजीव चौधरी समेत अन्य लोग वहां पहुंचे तथा दोनों युवकों के हाथ-पैर बांध दिया, जिसके बाद राकेश पासवान को लाठी डंडे से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. घायल राकेश ने बताया कि सभी लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. उसने बताया कि बदमाशों ने उसकी पिटाई करने के बाद बोरिंग मालिक राहुल कुमार पर गोलियां चलाने लगे, करीब पांच राउंड गोली चलने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. वह किसी तरह खेत से निकल कर आदित्य के पिता के पास पहुंचा तथा उन्हें घटना की जानकारी दी. इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके साथ ही घटना की जानकारी पर उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने गोली से जख्मी युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉ. ज्योति भारती ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि युवक के दोनों हाथ एवं एक पैर में गोली लगी है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार, विजय कुमार दूबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.