बिहार दिवस आज, होंगे कई कार्यक्रम

बिहार दिवस पर आज जिला मुख्यालय के आरएमके ग्राउंड पर कई कार्यक्रम का आयोजन होगा.

By SHUBHASH BAIDYA | March 21, 2025 9:27 PM

बांका. बिहार दिवस पर आज जिला मुख्यालय के आरएमके ग्राउंड पर कई कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें डीएम अंशुल कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा शिरकत करेंगे. यहां विभिन्न सरकारी विभागों के 15 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके अलावा कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ जिलेवासियों को दिया जायेगा. बिहार दिवस को लेकर जिला मुख्यालय को बेहतर ढंग से सजाया गया है. सरकारी भवन, समाहरणालय, सरकारी विद्यालय व स्मारक स्थल को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. वहीं मुख्य कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी बीते दिन ही पूरी कर ली गयी है. बिहार दिवस पर आरएमके परिसर नवनिर्मित जिला पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है