मैकेनिक ने राॅड मार कर दी एएसआइ की हत्या, सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश में पकड़ाया…

बांका: रजौन थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बिहार पुलिस के 50 वर्षीय एएसआइ चंद्रशेखर पंझा की गुरुवार को मामूली विवाद में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने सिर पर लोहे के राॅड से मार कर हत्या कर दी. मैकेनिक ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब एएसआइ अपनी बाइक में हवा भराने के लिए रजौन बाजार स्थित नरीपा मोड़ के पास स्थित उसकी दुकान पर पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 6:36 AM

बांका: रजौन थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बिहार पुलिस के 50 वर्षीय एएसआइ चंद्रशेखर पंझा की गुरुवार को मामूली विवाद में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने सिर पर लोहे के राॅड से मार कर हत्या कर दी. मैकेनिक ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब एएसआइ अपनी बाइक में हवा भराने के लिए रजौन बाजार स्थित नरीपा मोड़ के पास स्थित उसकी दुकान पर पहुंचे थे.

Also Read: sarkari naukri 2020 : बिहार में सहायक प्राध्यापकों के 287 पदों पर होगी बहाली, जानें आवेदन की तिथि व पूरी जानकारी…
हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की हुई कोशिश

बाइक में हवा भराने के बाद एएसआइ से किसी बात को लेकर मैकेनिक रितेश यादव से कहा-सूनी होने लगी. इसके बाद आवेश में आकर मैकेनिक ने एएसआइ के सिर पर पीछे से वार कर उनकी हत्या कर दी. बाद में इस हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए उनके शव को अपने सगे भाई थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी मृत्युंजय यादव पिता भैरो यादव के साथ मिलकर सड़क के उस पार रख दिया और बाइक को भी सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त होने के इरादे से गिरा दिया.

नवपदस्थापित जगह आरा जाने के लिए निकले थे एएसआइ

परिजनों के अनुसार एएसआइ अपने आवास थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से भागलपुर के लिए नवपदस्थापित जगह आरा जाने के लिए निकले थे. एएसआइ को भागलपुर से ब्रह्मपुत्र मेल पकड़कर आरा जाना था.

आरोपित बाइक मैकेनिक गिरफ्तार

इसी बीच खैरा मोड़ से वह रजौन चले आये और अपनी बाइक में तेल भरवाकर नरीपा मोड़ स्थित रितेश यादव की दुकान पर पहुंचे इसी बीच यह घटना घट गयी. पुलिस ने आरोपित बाइक मैकेनिक रितेश कुमार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version