13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली नेपाली यादव ने किया सरेंडर, समाज की मुख्यधारा में होगा शामिल

बांका: मृत नक्सली एरिया कमांडर मंटु खैरा गैंग द्वारा वर्ष 2014 में नक्सली बंदी के दौरान कटोरिया के शंभुगंज थाना क्षेत्र में बस जलाने के कांड में नामजद सह फरार नक्सली नेपाली यादव ने गुरुवार को एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद, एसएसबी इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार शर्मा कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम व कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के समक्ष सरेंडर कर दिया. उपस्थित अधिकारियों ने अंग-वस्त्र ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर उसके इस फैसले का स्वागत किया गया.

बांका: मृत नक्सली एरिया कमांडर मंटु खैरा गैंग द्वारा वर्ष 2014 में नक्सली बंदी के दौरान कटोरिया के शंभुगंज थाना क्षेत्र में बस जलाने के कांड में नामजद सह फरार नक्सली नेपाली यादव ने गुरुवार को एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद, एसएसबी इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार शर्मा कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम व कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के समक्ष सरेंडर कर दिया. उपस्थित अधिकारियों ने अंग-वस्त्र ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर उसके इस फैसले का स्वागत किया गया.

समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लेते हुए सरेंडर किया

वांछित सरेंडर नक्सली कटोरिया थाना क्षेत्र के पंजरपट्टा गांव का रहने वाला है. उसके विरूद्ध शंभुगंज थाना में 19 सितंबर 2014 को कांड संख्या 97/14 धारा 435, 427, 34 भादवि एवं 17सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उक्त कांड में नक्सलियों ने पवन हंस नामक बस को आग के हवाले कर दिया था. गुरुवार को कटोरिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने कहा कि नेपाली यादव शंभुगंज थाना के नक्सली कांड में वांछित रहा है. इसने समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लेते हुए सरेंडर किया है.

सामाजिक गतिविधि में अपनी सहभागिता निभायेंगे

आत्मबल जगने के बाद नेपाली ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया है. न्यायिक प्रक्रिया से लौट कर आने के बाद सामाजिक गतिविधि में अपनी सहभागिता निभायेंगे. हम इनके सफल भविष्य की कामना करते हैं. आने वाले दिनों में इससे प्रेरणा लेकर समाज से भटके हुए लोग चाहे वे नक्सली या अपराध की दुनिया में चले गये हैं, वे भी समाज की मुख्यधारा में लौटेंगे. इन्हें नक्सली पुनर्वास योजना के तहत सरकार व जिला प्रशासन से हरसंभव सहयोग दिलायी जायेगी. ताकि ये खेती-गृहस्थी करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें. इस मौके पर कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत, सर्वजीत शुक्ला, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मंटु कुमार, नीतीश कुमार, सअनि भूषण प्रसाद सिंह, बिपिन प्रसाद यादव, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर कुलदीप, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, श्रवण कुमार सिंह, रौशन कुमार, संजय कुमार, गोपाल मेहरा, दीपक कनौजिया, आशीष कुमार, जदयू नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता औंकार यादव, पूर्व पंसस भोला प्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें