11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका के कटोरिया में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी, चेयरमैन प्रतिनिधि गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के बांका जिला में कटोरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह को भाजपा विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम को जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Bihar News: बिहार के बांका जिला में कटोरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह को भाजपा विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम को जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. विधायक ने इस घटना की जानकारी डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश को दी, और कटोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया.

क्या है मामला?

यह घटना शनिवार शाम की है, जब विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम अपने समर्थकों के साथ किसी से मिलने जा रही थीं. इस दौरान उनके सहयोगी अभिनव आलोक के मोबाइल नंबर पर ठाकुर सौरभ सिंह का फोन आया. सौरभ सिंह ने कॉल पर विधायक को जातिसूचक गालियां दीं. विधायक के सहयोगी ने इसका विरोध किया, लेकिन वह नहीं रुके और लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे. कुछ ही देर बाद सौरभ सिंह ने विधायक के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर भी कॉल की और गाली-गलौज के साथ गोली मारने की धमकी दी.

बैठक में फाइल न आने पर चेयरमैन प्रतिनिधि हुए थे नाराज

विधायक ने बताया कि शनिवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान नगर पंचायत कार्यालय से आई महिला कर्मी नगमा खातून बिना किसी फाइल के आईं, जिससे नगर पंचायत के स्वच्छता कार्यक्रम और अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई. विधायक ने महिला कर्मी से संबंधित फाइलें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, क्योंकि नगर पंचायत में वित्तीय अनियमितता की शिकायतें आई थीं. इसी को लेकर ठाकुर सौरभ सिंह नाराज हो गए और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया आरोपों का खंडन

ठाकुर सौरभ सिंह ने विधायक के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उनका कहना था कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और उनकी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर उनका नाम उछाला गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, ठाकुर सौरभ सिंह के समर्थकों ने कटोरिया बाजार बंद कराने का प्रयास किया. कुछ समय के लिए बाजार में हलचल देखी गई, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई और बाजार खुल गए.

ये भी पढ़ें: तिरहुत MLC निर्दलीय प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, चुनावी माहौल में छाया शोक

पुलिस की कार्रवाई और अगला कदम

कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य मौजूद हैं. पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर बांका जेल भेज दिया गया है. विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम ने कहा, “यह घटना समाज के एक हिस्से की मानसिकता को दर्शाती है, जो महिला जनप्रतिनिधियों के प्रति असम्मानपूर्ण है. ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि ऐसे कृत्यों पर नियंत्रण पाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें