गिद्धौर में रेलवे पटरी के किनारे मिला वृद्ध का शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका
Bihar News: भुनेश्वर पंडित अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्तिक उद्यापन समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन से यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
Bihar News: गिद्धौर. गिद्धौर में रेलवे पटरी के किनारे एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास खेत से मिला है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों की दी है. पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.
शव की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार गिद्धौर रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन से महज कुछ दूरी पर अवस्थित पोल संख्या 378/246 के पास एक शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान की गयी है. शव सोनो थाना क्षेत्र के रक्सा औरैया गांव निवासी भुनेश्वर पंडित का है.
अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे भुनेश्वर
स्थानीय लोगों का कहना है कि भुनेश्वर पंडित की मौत रेलवे पटरी को पार करते समय हुई होगी. शव देखकर लगता है कि वो किसी मेल या एक्स्प्रेस ट्रेन से हादसे के शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि भुनेश्वर पंडित अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्तिक उद्यापन समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन से यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब