Bihar News:बिहार के बांका जिला में रजौन प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार रविवार को शराब के नशे में धुत होकर संस्थान में हंगामा कर रहे थे. जब यह जानकारी पुलिस तक पहुंची, तो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया.
प्राचार्य की गिरफ्तारी और शराब के सेवन की पुष्टि
थाना अध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने के बाद प्राचार्य को शराब के नशे में पाया गया. उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन भेजा गया, जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
स्थानीय छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
संस्थान के छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य राजेश कुमार अक्सर शराब पीकर कॉलेज और छात्रावास में गाली-गलौज करते और हंगामा करते हैं. रविवार को भी शराब पीकर संस्थान में हंगामा शुरू कर दिया था, जिसके बाद छात्रों ने पुलिस को कॉल करके मदद मांगी.
प्राचार्य का गांव और व्यक्तिगत जानकारी
प्राचार्य राजेश कुमार भोजपुर जिले के बड़हरा थाना अंतर्गत कोलरामपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब प्राचार्य पर इस तरह के आरोप लगे हों, और छात्र-छात्राओं द्वारा उनकी हरकतों को लेकर विरोध किया गया हो.
ये भी पढ़े: पवन सिंह ने चुनावी हार को लेकर दिया बयान, कहा- ‘पवनवा हारा नहीं है’, औरंगाबाद में गरजे पावर स्टार
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की
इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. छात्रों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से उनकी पढ़ाई और संस्थान का माहौल प्रभावित हो रहा है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.