Bihar News: बांका में डॉक्टर दंपती के बेटे ने तेज रफ्तार कार से चार गाड़ियों को ने मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की हालत गंभीर

Bihar News: बांका में डॉक्टर दंपती के बेटे ने नशे के हालत में तेज रफ्तार कार से चार गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. बस स्टैंड से कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित अपने आवास जाने के दौरान घटना हुई.

By Radheshyam Kushwaha | October 27, 2024 9:49 PM
an image

Bihar News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर शहर के एक चिकित्सक दंपती पुत्र ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार कार चलाते हुए तीन बाइक और एक टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें तीन बाइक चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में कोल्ड स्टोरेज के समीप की है. जानकारी के अनुसार, डॉ सुरेश प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार बस स्टैंड से अपनी कार लेकर तेजगति से कोल्ड स्टोरेज के समीप अवस्थित अपने आवास पर जा रहा था. तभी बंगाली टोला के समीप उसने अमरपुर की ओर आ रहे सजौर थाना क्षेत्र के गोबरांय गांव निवासी प्रेदित राज की बाइक में टक्कर मार दी.

कार से चार गाड़ियों को ने मारी जोरदार टक्कर

जब तक राहगीर व ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक कार चालक सोनू कुमार ने अनियंत्रित होकर कार चलाते हुए पुन: अमरपुर थाना क्षेत्र के चौरवैय गांव निवासी मोहम्मद फिरोज की बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद भी उसने कार नहीं रोकी और थोड़ी दूर आगे सतघड़ा गांव निवासी मिक्की मिश्रा की बाइक में टक्कर मार दी. फिर कार सड़क किनारे खड़ी एक टोटो में टकरा गयी. घटना में बाइक चालक प्रेदित राज, मोहम्मद फिरोज, भोला मंडल व मिक्की मिश्रा जख्मी हो गये.

चार लोगों की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर सोनू कुमार को हिरासत में ले लिया. सोनू अमरपुर शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश कुमार व डॉक्टर नीलम प्रसाद का पुत्र है, जो नशे में धुत होकर कार चला रहा था. वह मेडिकल प्रथम वर्ष का छात्र है.

Also Read: Bihar News: मुंगेर में दो दिनों से लापता युवती का कुआं में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि कार चालक सोनू कुमार को हिरासत में लेने के साथ उसकी कार को जब्त कर लिया गया है. इसके बाद उसकी पहले ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. इसमें नशे में होने की पुष्टि हुई. फिर रेफरल अस्पताल अमरपुर में उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. यहां डॉ अमित शर्मा ने जांच के बाद सोनू कुमार के नशे में होने की पुष्टि की. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Exit mobile version