Bihar News: बांका में नाबालिग लड़की की मांग में डाला सिंदूर, विरोध करने जमकर पीटा

Bihar News: बांका से एक हैरान करने वाली खबर जा रही है. जहां पर गांव के ही एक युवक ने नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर जबरन डाल दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 27, 2024 7:52 AM
an image

Bihar News: बिहार के बांका जिले के पंजवारा थाने के एक गांव में नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डालने का मामला सामने आया. विरोध करने पर नाबालिग के साथ मारपीट भी की गयी. मांग में जबरन सिंदूर डालने वाला आरोपित भी नाबालिग गुरुवार को पीड़िता ने थाने है. गुरुवार को पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें उसने बताया कि रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव की है और ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है. बुधवार की देर शाम वह शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. वहां गांव के ही एक किशोर ने पकड़ कर जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया. विरोध करने पर पिटाई भी की. शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे, तो वह भाग गया.

खबर-2: गलत संबंध का आरोप लगाकर पति ने पड़ोसी से डलवाया सिंदूर

पूर्णिया में गलत संबंध का आरोप लगाकर पति ने पड़ोसी से पत्नी की मांग में जबरन सिंदूर डलवा दिया. मामला केनगर थाना क्षेत्र का है. महिला ने ने बताया कि 14 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई. उसे 10 वर्ष की लड़की और आठ वर्ष का लड़का है. वह 19 दिसंबर की अहले सुबह शौच के लिए गयी थी. घर लौटी तो उसके पति ने शोर मचाकर ग्रामीणों को जमा कर लिया और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अनैतिक संबंध का आरोप लगाने लगा.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

24 वर्ष पहले महिला की हुई थी शादी

पति के साथ इकट्ठा हुए लोग आरोपित पड़ोसी को घर से बाहर खींच कर निकाल लिया और मारपीट करते हुए उसे जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं पड़ोसी से उसकी मांग में जबरन सिंदूर डलवा दिया और उसके घर भेज दिया. महिला ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ रहना चाहती है. महिला के साथ मौजूद आरोपित पड़ोसी ने बताया कि पीड़िता अपने पति की हरकतों से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही थी. हालांकि वह और उसकी पत्नी ने उसे बचा लिया. महिला की शादी के 24 वर्ष हो गए हैं, बावजूद इसके उसे जबरन महिला के साथ जोड़ा जा रहा है.

Also Read: Bihar Politics: बिहार NDA में बड़ी फूट का संकेत! राजद ने CM नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का दिया ऑफर

Exit mobile version