Bihar News: कश्मीर से बांका पहुंचा अशोक का शव तो मचा कोहराम, आतंकियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या

Bihar News: कश्मीर में आतंकियों की गोली का शिकार बने बिहार के अशोक कुमार का शव बांका स्थित उसके पैतृक गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 20, 2024 2:29 PM
an image

Bihar News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम इलाके में आतंकवादियों ने शुक्रवार को बिहार के बांका जिला अंतर्गत शंभुगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी अशोक चौहान( 30 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रविवार को अशोक का शव कश्मीर से उसके पैतृक गांव स्थित घर पहुंचा तो पूरा गांव शोक में डूब गया. अशोक का शव विमान के द्वारा पटना एयरपोर्ट पर भेजा गया था जहां से एंबुलेंस के जरिए शव को गांव लाया गया. इस दौरान प्रखंड के बीडीओ और सीओ अशोक के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.

कश्मीर से पैतृक गांव पहुंचाया गया शव

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम एरिया में शुक्रवार को आतंकवादियों ने बांका के अशोक की हत्या कर दी थी. उसे जासूस समझकर आतंकियों ने मार दिया था. अशोक अनंतनाग में मकई बेचता था. अशोक का शव कश्मीर प्रशासन ने उसके घर तक भिजवाया. विमान से शव को पटना एयरपोर्ट भेजा गया. वहां मृतक का बड़ा भाई वरूण चौहान और भांजा पिंटू चौहान को कश्मीर प्रशासन की ओर से एंबुलेंस के लिए पैसे दिए गए. जिसके बाद एंबुलेंस से अशोक का शव उसके घर तक पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ALSO READ: ‘भागलपुर में मेरी यात्रा के बाद माहौल बिगाड़ने की कोशिश…’, राजद और कांग्रेस पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

मकई बेचने गया था कश्मीर

शंभुगंज के बीडीओ नीतीश कुमार और सीओ जुगनु रानी इस दौरान मृतक के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अशोक के शव का आज दाह संस्कार किया जाएगा. बता दें कि अशोक चौहान की शादी वर्ष 2016 में भागलपुर जिले के बलिया गांव में प्रीति देवी से होने के बाद दो पुत्र और एक पुत्री है. घर की माली हालत देखकर अशोक अपने भाई वरुण चौहान के साथ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम एरिया में मकई बिक्री करता था.

जासूस समझकर आतंकियों ने कर दी थी हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह में ही महलोरा इलाके में मकई खरीदारी करने के लिये गये थे. जहां आतंकवादियों के द्वारा गुप्तचर समझकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद उसके भाई वरुण चौहान ने इसकी जानकारी अपने घर के सदस्यों को दी.

Exit mobile version