Bihar News: बांका में ट्रैक्टर का इंजन पलटने से युवक की मौत, गोबर लोड करने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: बांका में ट्रैक्टर का इंजन पलटने से युवक की मौत हो गयी. गोबर लोड करने के दौरान यह हादसा हुआ है. मृतक पूर्व जिला परिषद सदस्य का स्टाफ था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 18, 2024 2:43 PM

Bihar News: ट्रैक्टर पर गोबर लोड करने के दौरान हुए हादसे में बांका जिला के कटोरिया के पूर्व जिला परिषद के स्टाफ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर डैम के रहने वाले राजेंद्र सिंह के बेटे रानू कुमार (27) के रूप में हुई है जो कटोरिया के पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र राम के घर में काम करता था. ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पूर्व जिला परिषद सदस्य के स्टाफ की मौत

बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर डैम के रहने वाले राजेंद्र सिंह के बेटे रानू कुमार (27) की मौत एक हादसे में हो गई. घटना बुधवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. मृतक कटोरिया के पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र राम के घर में काम करता था. भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ALSO READ: बयान देने पर जनसुराज के अध्यक्ष को भी देना पड़ता है हिसाब! PK की पार्टी के बड़े नेता ने किया खुलासा

ट्रैक्टर का इंजन पलटा, चपेट में आ गया युवक

भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई भानु कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह रानू अपने ट्रैक्टर पर गोबर लोड कर रहा था. खेत में गोबर डालने के लिए ट्रैक्टर पर लोड किय जा रहा था. ड्राइवर के नहीं रहने के कारण वह खुद से ही ट्रैक्टर चला रहा था. इस दौरान एक हादसा हुआ. गोबर लोड करने के दौरान डाला वहीं रह गया और ट्रैक्टर का इंजन पलट गया. जिसके नीचे उनका भाई आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया.

मायागंज अस्पताल रेफर किया, रास्ते में तोड़ दिया दम

मृतक के भाई ने बताया कि उसके जख्मी भाई को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताकर चिकित्सकों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version