Bihar News: बांका में डीजे वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: बांका में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हुआ है. एक डीजे वाहन ने वृद्धा को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों में कोहराम मचा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 14, 2024 2:24 PM
an image

Bihar News: बांका में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे वाहन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला जख्मी है. घटना अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव की है. कुछ लोगों की लापरवाही सामने आयी है जिससे यह हादसा हुआ है. मृतका की पहचान सरयू राज की 60 वर्षीय पत्नी अम्बिका देवी के रूप में की गयी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना के काफी घंटे बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की सूचना सामने नहीं आ सकी.

अमरपुर में डीजे वाहन से हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सलेमपुर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने लोग निकले थे. प्रतिमा विसर्जन संपन्न होने के बाद देर रात को एक डीजे वाहन लौट रहा था. इस दौरान कुछ युवकों ने डीजे चालक को कहा कि वो गाना बजाते हुए चले. जिसपर चालक ने बताया कि वाहन का तेल खत्म हो गया है इसलिए संभव नहीं है. लेकिन युवकों को चालक की बात पर यकीन नहीं हुआ.

ALSO READ: Bihar News: बांका में पैसे नहीं देने पर बेटे ने ले ली मां की जान, धारदार हथियार से वार कर मार डाला

स्टार्ट करते ही चल पड़ी गाड़ी, महिलाओं को रौंदा

उक्त युवकों ने गाड़ी की चाबी चालक से ले ली और खुद ही डीजे वाहन को स्टार्ट करने लगे. स्टार्ट लगाते ही गाड़ी आगे की ओर चल पड़ी. जिसपर स्टेयरिंग संभाला युवक नियंत्रित नहीं कर सका. गाड़ी ने सामने खड़ी दो महिलाओं को रौंद दिया. दोनों महिलाएं सड़क पर ही बेसुध होकर गिर पड़ीं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया. मृतका की पहचान सरयू राय की पत्नी अम्बिका देवी के रूप में की गयी जबकि अन्य जख्मी महिला बबिता देवी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर, मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई की सूचना नहीं है.

देर रात तक चलता रहा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला

गौरतलब है कि जिलेभर के विभिन्न दुर्गा मंदिर व पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी आस्था व उत्साह पूर्वक किया गया. इसके पूर्व पंडितों ने वेद मंत्र उच्चारण के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना कराया. दोपहर बाद मां की विदाई की तैयारी शुरू हो गयी. जिसमें सुहागिन महिलाओं ने मां को खोईछा देकर उन्हें विदा किया. 

Exit mobile version