Bihar News: बांका में कुल्हाड़ी से काटकर वृद्ध की हत्या, रात में सोने के दौरान उतारा मौत के घाट
Bihar News: बिहार के बांका में दो व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें एक वृद्ध की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी गई. दूसरे व्यक्ति को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, जिसने भागकर अपनी जान बचायी.
Bihar News: बिहार के बांका में दो व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें एक वृद्ध की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी गई. दूसरे व्यक्ति को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, जिसने भागकर अपनी जान बचायी. यह घटना जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के कौराजोर झुनका गांव के बीच हिरनीयांटाड़ की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात झाझा थाना क्षेत्र के बखोरीवधान गांव निवासी कारू यादव एवं फुलहरा गांव निवासी सिंघेश्वर कुमार यादव हिरनीयांटाड़ पर एक झोपड़ी में सोये हुए थे. अपने नव निर्माणाधीन मकान की रखवाली कर रहे थे. तभी तीन चार व्यक्ति आए और उसके घर को गिराते हुए उसे जमीन छोड़कर भाग जाने की धमकी देने लगे.
कुल्हाड़ी से वृद्ध पर किया गया हमला
सिंघेश्वर यादव ने विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें कुल्हाड़ी लगने से कारू यादव वहीं जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई. कारू यादव के पुत्र उदय यादव कोलकाता में रहता है. उसको जानकारी मिली तो उसने फोन कर सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
परिजनों ने बताया जमीन संबंधित चल रहा था विवाद
परिजनों ने बताया कि कैराजोर गांव के ही अरुण यादव से जमीन संबंधित विवाद चल रहा था. जिसके कारण अरुण यादव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. सिंघेश्वर ने अपने लिखित बयान में कैराजोर गांव के अरुण यादव, उमेश यादव, शंभू यादव, भोला यादव, जोगेंद्र यादव तथा अरुण यादव के साला पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.