Loading election data...

बिहार में बालू माफियाओं का तांडव, अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग

Bihar News: बांका के रजौन थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन लगातार जारी है. इसपर अंकुश लगाने के लिए रविवार को क्षेत्र के प्रतिबंधित भवानीपुर बालू घाट पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बेखौफ बालू माफियाओं ने फायरिंग कर दी.

By Abhinandan Pandey | November 25, 2024 10:14 AM
an image

Bihar News: बांका के रजौन थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन लगातार जारी है. इसपर अंकुश लगाने के लिए रविवार को क्षेत्र के प्रतिबंधित भवानीपुर बालू घाट पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बेखौफ बालू माफियाओं ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में कोई भी पुलिसकर्मी जख्मी नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बालू घाट पर ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम वहां छापेमारी करने पहुंची थी.

एक माफिया गिरफ्तार, तीन फरार

इसी बीच पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक टेलर से इंजन खोलकर भागने लगा. जिसको पीछा करते हुए दबोच लिया गया है. लेकिन ट्रैक्टर इंजन को छुड़वाने के लिए पहले से घात लगाये चार अवैध बालू कारोबारियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग किया जाने लगा. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उनमें से एक बालू माफिया को पकड़ने में सफल रही. हालांकि इस दौरान तीन बालू माफिया भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार माफिया के पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद

गिरफ्तार बालू माफिया की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के गरभूकित्ता निवासी प्रिंस कुमार, पिता प्रकाश यादव के रूप में हुई है. जिसके पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में गिरफ्तार बालू माफिया ने गरभूकित्ता गांव के ही फरार हुये तीन तस्कर का नाम सौरभ कुमार पिता प्रकाश यादव, छोटू कुमार पिता विजय यादव, विनोद यादव पिता अभय यादव बताया है.

Also Read: छपरा में अवैध खनन के खिलाफ हेलीकॉप्टर से छापेमारी, 3 हजार ट्रक बालू जब्त, थानेदार पर भी गिरेगी गाज

चारों तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

गिरफ्तार तस्कर ने आगे बताया कि उन्ही तीन तस्करों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से 2 खोखा भी बरामद किया है. साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर चारों तस्कर के विरूद्ध अवैध बालू खनन एवं पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Exit mobile version