Bihar News: सुल्तानगंज में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक की हालत गंभीर
Bihar News: बिहार के सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के पसिया मोड़ के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
Bihar News: बिहार के सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के पसिया मोड़ के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया.
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के रामपुर इस्माइल बहादुर गांव निवासी मिथुन कुमार (पिता छोटे राम) और राजू कुमार (पिता सोनाराम) मोंगिया टीएमटी सरिया कंपनी का प्रचार करने के लिए साहबेगंज से नहर मोड़, रामपुर जा रहे थे. इसी दौरान, पीछे से आ रही एक बेलगाम ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में राजू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी संबंधित कंपनी के कर्मियों और परिजनों को दे दी है.बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति मोंगिया टीएमटी सरिया कंपनी में पेंटिंग का कार्य करते थे और अपने काम के सिलसिले में बेलहर आए हुए थे. फिलहाल वे साहबेगंज बाजार में डेरा लेकर रह रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।