Bihar Teacher: बांका में 16 सरकारी शिक्षक होंगे बरखास्त, जांच में फर्जी निकली डिग्री

Bihar Teacher: अधिकतर शिक्षक विद्यालय छोड़कर पिछले नौ-दस महीने से फरार हैं. विभागीय स्तर से इनका वेतन भी बंद किया जा चुका है.

By Ashish Jha | November 26, 2024 8:43 AM
an image

Bihar Teacher: बांका. सक्षमता परीक्षा का फार्म भरने में फर्जी निकले 16 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने इस संबंध में संबंधित नियोजित समिति के सचिव को पत्र जारी कर दिया है. अब ये सभी शिक्षक नौकरी से बरखास्त होंगे. पत्र में कहा गया है कि सक्षमता फार्म भरने के बाद फर्जी साबित हुए इन शिक्षकों के काउंसलिंग में भी उपस्थित नहीं होने को विभाग ने गंभीरता से लिया है. जांच में पहले ही शिक्षा विभाग ने इनका पात्रता परीक्षा का क्रमांक किसी दूसरे शिक्षक से भी मेल खाता बताया था.

अपना पक्ष रखने नहीं आये पटना

विभाग ने ऐसे तमाम शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया गया था. लेकिन संदिग्ध शिक्षक कई मौका मिलने के बाद भी अपना पक्ष रखने पटना नहीं पहुंचे. बाद में विभाग ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विभागीय तौर पर इन शिक्षकों को पटना की जांच में उपस्थित कराने का आदेश दिया, लेकिन एक दो को छोड़कर कोई संदिग्ध फर्जी शिक्षक जांच के लिए पटना नहीं पहुंचे. जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच शुरू होने के बाद ही इसमें अधिकतर शिक्षक विद्यालय छोड़कर पिछले नौ-दस महीने से फरार हैं. विभागीय स्तर से इनका वेतन भी बंद किया जा चुका है.

बरखास्त करने का आदेश जारी

शनिवार को सक्षमता काउंसलिंग पूरा होने के बाद विभागीय आदेश पर इन शिक्षकों की खोज शुरू की गई. इसके बाद इन शिक्षकों को फर्जी मनाते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की जा रही है. फर्जी निकले सभी शिक्षक पंचायत और प्रखंड नियोजन समिति में बहाल हुए थे. इसकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई नियोजन समिति को ही पूरी करनी है. इसके लिए डीपीओ ने सभी नियोजन समिति को अलग-अलग पत्र जारी किया है.

फर्जी घोषित शिक्षकों की सूची

  • स्वाति प्रिया-पीएस रीगा बांका
  • अमित कुमार- यूएमएस पैदापुर
  • अविनाश कुमार-एनपीएस चंदननगर, बांका
  • चंदा कुमार-पीएस महादेवपुर
  • दीपक कुमार-यूएमएस खजूरकोरामा
  • कंचन कुमारी-वृंदावन विद्यालय रजौन
  • मंजीत कुमार-यूएमएस दोमुहान
  • मीनाक्षी कुमारी-एनपीएस घोषपुर रामटोला
  • मुकेश कुमार सहनी- बुनियादी विद्यालय भतकुंडी
  • नीलम कुमारी-एनपीएस कारीकादो
  • नेहा कुमारी-एनपीएस मड़पा रजौन
  • नीतेश कुमार-एनपीएस उष्टीगोड़ा फुल्लीडुमर
  • पायल सिंह-यूएमएस लकड़ीकोला
  • प्रज्ञा पाठक-पीएस सिमराटांड चांदन
  • सिम्पी कुमारी-एनपीएस बलुआ यादव टोला
  • सुमन कुमारी- एनपीएस सिझुआ अमरपुर

Also Read: Airport in Bihar: बिहार से दुबई जाना अब होगा आसान, इन दो एयरपोर्ट से अगले साल अंतरराष्ट्रीय उड़ान संभव

Exit mobile version