Bihar Teacher: फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन, शिक्षा विभाग ने नौकरी से हटाया, देखें सूची

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. फर्जी शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे.

By Paritosh Shahi | November 27, 2024 8:45 PM

Bihar Teacher: बिहार में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है. शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरने समय फर्जी निकले 16 शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी है. शिक्षा विभाग ने यह एक्शन बांका जिले में लिया है. फर्जी निकले शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. विभाग ने इन शिक्षकों को पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया था लेकिन ये नहीं आये. शिक्षा विभाग ने जांच में पाया कि इन शिक्षकों के पात्रता परीक्षा का क्रमांक दूसरे शिक्षक से मेल खाता हुआ पाया गया है.

इन शिक्षकों का वेतन किया जा चुका था बंद

शिक्षा विभाग ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू होने के बाद से ही सभी शिक्षक पिछले करीब 9-10 महीने से अपने विद्यालय से फरार चल रहे हैं. इनका वेतन भी विभागीय स्तर से बंद किया जा चुका था. इन्हें कई बार पक्ष रखने का मौका दिया गया. जिसके बाद इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.

शिक्षकों के नाम

जिन शिक्षकों की नौकरी गई है उनमें स्वाति प्रिया, अमित कुमार, अविनाश कुमार, चंदा कुमार, दीपक कुमार, कंचन कुमारी, मंजीत कुमार, मीनाक्षी कुमारी, मुकेश कुमार सहनी, नीलम कुमारी, नेहा कुमारी, नीतेश कुमार, पायल सिंह, प्रज्ञा पाठक, सिम्पी कुमारी और सुमन कुमारी का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें: मांझी ने पितृपक्ष मेला को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी, कर दी बड़ी मांग

Next Article

Exit mobile version