23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ बिहुला-विषहरी प्रतिमा का हुआ विसर्जन

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार की रात में हुई बिहुला विषहरी की पूजा के बाद दूसरे दिन रविवार की शाम में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

बांका. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार की रात में हुई बिहुला विषहरी की पूजा के बाद दूसरे दिन रविवार की शाम में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन के पूर्व श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाल कर मार्केट में प्रतिमा को लेकर भ्रमण किया. शोभायात्रा में शामिल लोग डीजे के धुन पर माता विषहरी के जयकारे लगा रहे थे. पूजा समिति के लोगों ने प्रतिमा को कार्यक्रम स्थल से ट्रैक्टर पर लेकर शिवाजी चौक, भागलपुर बस स्टैंड, विजयनगर चौक, गांधी चौक, आजाद चौक होते हुए चांदन नदी तट पर पहुंचे और देर शाम में नदी में विसर्जित किया. वहीं शहर भ्रमण के दौरान पूजारी के द्वारा आम श्रद्धालुओं के बीच में प्रसाद भी वितरण किया जा रहा था. जिसे लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. राधा-कृष्ण को झूले पर झुलाकर भक्तिभाव से विभोर हुए भक्त बांका. जिलेभर के विभिन्न ठाकुरबाड़ी में पांच दिवसीय झूलनोत्सव चल रहा है. ठाकुरबाड़ी के पुजारी के नेतृत्व में चार दिन से आरंभ झूलनोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शाम में ठाकुरबाड़ी पहुंचकर भक्ति भजन का आनंद ले रहे है. साथ ही श्रीकृष्ण व राधा की मूर्ति को झूले पर झूला रहे हैं. हालांकि ठाकुरबाड़ी के पुजारी द्वारा प्रतिदिन शाम में विधिवत पूजा अर्चना के बाद झूला झूलाकर झूलनोत्सव को आरंभ करते है. इसके बाद ठाकुरबाड़ी पहुंचे अन्य श्रद्धालु बारी-बारी से श्रीकृष्ण को झूले पर झुलाते हैं. वहीं कई ठाकुरबाड़ी में आज झूलनोत्सव समाप्ति के मौके पर शाम में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें