14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह पूर्व बाइक एवं रुपया लूट मामले का बाराहाट पुलिस ने किया पर्दाफाश

आरोपी के घर से पुलिस ने लूटी गयी बाइक भी बरामद की

– लूट कांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र के बनियाचक गांव के समीप दो माह पूर्व हुए मोटरसाइकिल एवं रुपए की लूट कांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के लिए बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने एक सोची समझी रणनीति के तहत पुलिस पदाधिकारी की एक टीम बनायी थी. कार्रवाई के दौरान इस लूट कांड में शामिल आरोपी गुंजन कुमार पिता जनार्दन कापरी एवं रूपेश कुमार पिता गौरीशंकर शर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव बौंसी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के घर से पुलिस ने लूटी गयी बाइक भी बरामद की है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बीते 16 जून को बनियाचक गांव के समीप से रात में हथियार के बल पर 36000 और मोबाइल के साथ बाइक लूट ली गयी थी. जिसमें पीड़ित के द्वारा बाराहाट थाना को सूचना दी गयी और मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद से पुलिस ने इस मामले में टेक्निकल सेल की मदद ली और आरोपियों की धर पकड़ के लिए अपने खुफिया तंत्र का इस्तेमाल किया, जिसके बाद पुलिस को इस लूट कांड से पर्दा उठाने में सफलता मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें