-दो बाइक पर सवार चार लूटेरों ने कैथाकुरा में घटना को दिया अंजाम कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर बहदिया व आरपत्थर के बीच स्थित कैथाकुरा जंगल के समीप दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बेखौफ मार्ग लूटेरों ने बुधवार की देर शाम बाइक, नकदी व मोबाइल छीन लिया. घटना के संबंध में पीड़ित राहगीर देवेंद्र यादव पिता भागवत यादव ग्राम जनकपुर थाना बांका ने कटोरिया थाना पहुंच कर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें पीड़ित ने बताया है कि वह बांका से बाइक द्वारा देवघर में शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. बुधवार की शाम करीब सात बजे बहदिया से आगे बढने पर एक बाइक द्वारा रह-रह कर ओवरटेक की जा रही थी. फिर एक बाइक आगे व एक बाइक पीछे चलने लगी. कैथाकुरा जंगल के समीप सुनसान स्थल पर हथियार का भय दिखाकर दो बाइक पर सवार चार लूटेरों ने हौंडा बाइक, दो हजार रूपये नकद व मोबाइल लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मार्ग लूटेरे वापस बहदिया की ओर ही भाग निकले. इधर लूट के शिकार हुए देवेंद्र यादव घटनास्थल से पैदल बहदिया गांव पहुंचे. फिर वहां से कटोरिया थाना पहुंच कर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी. सूचना के साथ ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है