आगे के निकलने के चक्कर में ट्रक के पिछले चक्के के नीचे दबा बाइक चालक, मौत
आगे के निकलने के चक्कर में ट्रक के पिछले चक्के के नीचे दबा बाइक चालक, मौत
-कटोरिया-बलियामहरा मुख्य सड़क के बीचकौड़ी मोड़ की घटना -ईंट से लदी ट्रक को पुलिस ने बाघमारी से किया जब्त, चालक फरार कटोरिया (बांका) : कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बलियामहरा मुख्य सड़क के बीचकौड़ी मोड़ पर शुक्रवार की सुबह आगे निकलने के चक्कर में ईंट लोड ट्रक के पिछले चक्के के नीचे बाइक चालक दब गया. इससे कुचलकर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रक को बाघमारी गांव के पास से जब्त किया गया. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान कटोरिया थाना अंतर्गत बड़वासिनी पंचायत के हिंडोलावरण गांव निवासी भरत यादव उर्फ भैरन यादव के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव के रूप में हुई है. सूचना पर इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, महेश महतो, सूरज कुमार व बीडीओ किस्कू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक विकास यादव अपनी भतीजी सोनी कुमारी को कटोरिया बाजार स्थित एक कांवेंट में पहुंचाकर बाइक से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान बीचकौड़ी मोड़ के समीप ईंट लोड ट्रक से आगे निकलने के क्रम में वह असंतुलित होकर ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया. ट्रक से कुचलकर जख्मी बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस टीम ने ट्रक व मृतक युवक की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लदी ट्रक जखाजोर गांव स्थित प्रकाश यादव के डिपो पर जा रहा था. -पीड़ित परिजनों में मचा कोहराम सड़क दुर्घटना के बाद मृत बाइक चालक विकास यादव के पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी रीता देवी, पुत्री अन्नू कुमारी (11वर्ष) व नीता कुमारी (9वर्ष), मां वीणा देवी, पिता भरत यादव उर्फ भैरन यादव, भाई जयप्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव, चाचा तीतू यादव, गणेश यादव, चचेरा भाई उचित यादव आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है