19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

ड़क किनारे चारदीवारी के समीप एक युवक को जख्मी हालत में पड़ा देखा और उनके बगल में बाइक क्षतिग्रस्त था

अमरपुर. इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग में रामपुर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना साेमवार की अहले सुबह की है. जानकारी के अनुसार मृतक बाइक चालक की पहचान बांका सदर थाना क्षेत्र के भतकुंडी गांव निवासी अंकित कुमार ठाकुर (27) के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह रामपुर गांव के कुछ लोग सड़क पर टहलने निकले थे. इसी दौरान लोगों ने सड़क किनारे चारदीवारी के समीप एक युवक को जख्मी हालत में पड़ा देखा और उनके बगल में बाइक क्षतिग्रस्त था. नजदीक जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों की मामले की सूचना थाना में दिया. घटना की सूचना मिलते ही दारोगा राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना स्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि देर रात किसी चीज से टकराने की तेज आवाज सुनायी दिया था. चूंकि मुख्य सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही होती है. इसलिए ग्रामीणों ने इसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन शव के पास मोबाइल पड़ा था, जो डिस्चार्ज था. मोबाइल को चार्ज किया गया इसी दौरान मृतक परिजनों का फोन आया. तब पता चला कि मृतक भतकुंडी गांव का अंकित कुमार ठाकुर है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता शशिकांत ठाकुर, पत्नी काजल कुमारी सहित अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया कि मृतक पूर्णिया में सीएनजी टैंकर का चालक था. देर रात रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था. आशंका है कि बाइक तेजगति से होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चारदीवारी से टकरा गयी. बाइक के टकराने से चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मृतक को दो पुत्री किट्टू कुमारी (2) व दूसरी पुत्री छह महीना की है. उधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें