हाइवा के धक्के से बाइक चालक जख्मी, रेफर
अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर मंझगांय मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात हाइवा के धक्के से बाइक चालक जख्मी हो गया.
अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर मंझगांय मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात हाइवा के धक्के से बाइक चालक जख्मी हो गया. घटना के बाद हाइवा चालक मौके से वाहन लेकर भागने में सफल रहा. जख्मी चालक पूरी रात मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे खेत में पड़ा रहा. शनिवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों की नजर मूर्छित अवस्था में पड़े युवक पर पड़ी, तो इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मौजूद ग्रामीणों से युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया. जख्मी युवक की पहचान मकदुमा गांव निवासी हरेंद्र चौधरी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर जख्मी चालक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनका पति शुक्रवार को भोज खाने रजौन गया था. सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी तो परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंच पुलिस की मदद से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आये. जहां डॉ पंकज कुमार ने उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है