Loading election data...

कार बाइक की टक्कर में बाइक चालक जख्मी

पीछे से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:25 PM

बांका. भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग में रजौन बाजार के समीप कार एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बाइक सवार युवक राजावर निवासी विनय कुमार अपनी बाइक से बाजार आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससें बाइक चालक जख्मी होकर सड़क किनारे गिर गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को रजौन के निजी की क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं कार चालक बाइक चालक को धक्का देकर कर मौके पर से भागने में सफल रहा.

पुनसिया बाजार में बाइक चोरी की शक पर एक युवक की हुई पिटाई

बांका. रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार में सोमवार को बाइक चोरी करने के शक के आधार पर एक युवक की लोगो ने जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार पुनसिया चौंक के समीप एक युवक किसी बाइक पर बैठा हुआ था. उक्त युवक के द्वारा बाइक को आगे ले जाने की कोशीश की जा रही थी. तभी बाइक मालिक की नजर पड़ गयी. शोर शराब करने लगा. जिसके बाद वहां आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. और देखते ही देखते युवक की जमकर धुनाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ से उक्त युवक को छुड़ा कर थाना लाया. जख्मी युवक भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र निवासी गौतम कुमार ने बताया कि धोरैया थाना क्षेत्र में अपनी दीदी के यहां गया हुआ था. वहां से वापस लौटकर घर जा रहा था. इसी दौरान पुनसिया के पास यात्री बस पकड़ने के लिए मैं एक बाइक पर बैठा हुआ था. इसके बाद सभी ने बाइक चोर समझ कर मेरे साथ मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

भारत बंद कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग

बांका. अमरपुर के खेमीचक में सोमवार को भागलपुर प्रमंडलीय स्तर पर रविदास समाज व बहुजन संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य संजय राम व दलित नेता बौद्धिष्ट निराला बौद्ध ने की. मौके पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू के फैसले व आरक्षण वर्गीकरण को लेकर विगत 21 अगस्त को भारत बंद कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. जिसमें कहा गया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है. जो अनुचित है. कहा कि इसमें कई ऐसे लोग हैं. जो भारत बंद कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. बावजूद पुलिस के द्वारा नामजद किया गया है. साथ ही कई लोगों को थाना ले जाकर बेरहमी से पीटा गया है. जिसमें जख्मी है. इस दौरान संगठन की ओर से जेल में बंद समर्थकों के परिजनों 15 हजार सहयोग राशि भी दी गयी. वहीं इस दौरान दर्ज मुकदमा को वापस लेने सहित अमरपुर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की गयी. कहा कि मुकदमा वापस नहीं लेने पर आगे आंदोलन की रणनीति और तेज की जायेगी. इस मौके पर अखिल भारतीय रविदास धर्म के अध्यक्ष अखिलेश रमण, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सिंटू दास, प्रियदर्शी कुमार, बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच के प्रदेश महासचिव प्रेम लाल दास, उपाध्यक्ष अहमद मुशर्रफ, बिहार संत रविदास महासभा के सचिव वीरेंद्र गौतम, सत्यनारायण दास, बहुजन स्टूडेंट यूनियन संयोजक गौतम प्रीतम, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ अध्यक्ष सोहिल दास, मुकेश दास, परमानंद चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version