बाराहाट. थाना क्षेत्र के खड़हारा के समीप गुरुवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ अंकित आनंद के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक हीरालाल यादव हिचला गांव का निवासी बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि हीरालाल यादव भागलपुर से किसी काम से बाइक से अपना घर हिचला जा रहा था. इसी दौरान खड़हारा के समीप ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. ट्रक बाराहाट से भागलपुर की ओर जा रहा था. घटना के बाद चालक अपनी ट्रक लेकर मौके पर से भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है