बांका.बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित राधानगर के समीप मंगलवार की सुबह ऑटो की टक्कर से बाइक सवार दो कांवरिया जख्मी हो गया. दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार भागलपुर निवासी एस पांडे व आशीष कुमार बाइक से बाबाधाम पूजा करने के बाद अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में राधानगर के समीप ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गिरकर जख्मी हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. 2. साइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. बांका. सदर पुलिस ने कचहरी के समीप से एक साइकिल चोर को हिरासत में लिया है. चोर की पहचान वैसा गांव निवासी मो. शहबानी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि कचहरी के समीप वे एक व्यक्ति की साइकिल चोरी कर रहा था. जिसे थाना के चौकीदार ने पकड़कर थाना लाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि साइकिल चोर से पूछताछ की जा रही है. 3.कार की टक्कर से बाइक सवार हुआ जख्मी. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकामोड़ चौक के समीप कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार बढौना गांव निवासी विकास कुमार बाइक से किसी निजी काम के लिए खड़हारा गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त चौक के समीप एक कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. 4. बेसमेंट से बाइक चोरी, थाना में दिया आवेदन. बांका. शहर के जगतपुर मोहल्ला स्थित एक घर के बेसमेंट से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. मामले को लेकर पीड़ित वाहन मालिक लश्करी गांव निवासी राहुल यादव ने थाना में आवेदन दिया है. थाना में दिये आवेदन में राहुल ने बताया है कि मंगलवार की सुबह वे जगतपुर में अपने बाइक को बेसमेंट के नीचे लगाकर चार पहिया वाहन से गोड्डा चला गया था. जब वे वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक जगह पर नहीं थी. काफी खोजबीन किया, लेकिन बाइक का पता नही चल सका. जिसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करायी है. उधर आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है