घटना को लेकर मृतक के परिजनों में मचा रहा कोहराम कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर राधानगर बाजार में हटिया के निकट रविवार को टोटो व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चालक सह राजमिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दोलभंगा गांव निवासी हरीद मियां के पुत्र सह राजमिस्त्री कारू मियां (60वर्ष) के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कारू मियां बाइक द्वारा अपनी पत्नी को लेकर कटोरिया बाजार आ रहा था. राधानगर हाट के निकट सामने से आ रही टोटो से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी राजमिस्त्री कारू मियां को घोरमारा गांव निवासी मो जमाल अंसारी ने अन्य लोगों के प्रयास से रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक डा. विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में देवघर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल देवघर में चिकित्सकों ने जांच के बाद कारू मियां को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने रेफरल अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है