50 लीटर शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
50 लीटर शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने गश्ती के क्रम में पौकरी मोड़ पर से बाइक सवार शराब तस्कर को 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. पकड़े गये शराब तस्कर बेलहर थाना क्षेत्र के लक्ष्यनियातरी गांव निवासी सिंटू कुमार है. जानकारी के अनुसार पुअनि रणधीर कुमार गस्ती के क्रम में पौकरी गांव जा रहे थे. इस दौरान उक्त बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो शराब बरामद हुआ. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है