बांका. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में बौंसी थाना क्षेत्र के धोबानी चौक के समीप 11.580 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही विभिन्न जगहों पर से 13 व्यक्तियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि टीम ने वाहन जांच के दौरान बौंसी थाना क्षेत्र के धोबानी चौक के समीप बाइक सवार बाराहाट थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव निवासी अंशु कुमार को 11.580 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा है. इसके अलावा बांका शहर के अलीगंज के पास अलीगंज निवासी छोटू साह को दोबारा शराब सेवन करने के आरोप में रिपीट ऑफेंडर के रूप में उत्पाद थाना बांका में अभियोग दर्ज किया. वहीं विभिन्न जगहों पर से शराब के नशे में 12 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है