अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

भागलपुर-हंसडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजौन बाजार कुटिया परिसर के पास शनिवार की देर शाम बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:09 AM

प्रतिनिधि, रजौन. भागलपुर-हंसडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजौन बाजार कुटिया परिसर के पास शनिवार की देर शाम बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक समेत मौके से भागलपुर की ओर भाग निकला. मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी स्व उपेंद्र मांझी का 25 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बजरंगी कुमार शनिवार की देर शाम बाइक से पुनसिया बाजार की ओर जा रहा था, तभी कुटिया परिसर के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया और युवक को कुचलते हुए निकल गया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर मौत हो गयी. राहगीरों व स्थानीय निवासियों ने रजौन पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से भागलपुर की ओर भागने में सफल रहा. सूचना पर पहुंची एसआइ रवि कुमार, उमा पासवान व पुलिस बलों ने शव को कब्जे में लेकर जांच की. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल व बैंक पासबुक पुलिस को मिला है. इस घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर रजौन थाना पहुंची. बताया गया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जायेगा. मृतक बजरंगी कुमार परिवार में सबसे छोटा है और इसी के कमाई से पूरा परिवार चलता था. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि आरोपित चालक अपने वाहन को लेकर फरार है. दुर्घटना की जांच करायी जा रही है. परिवार वालों से अगर कोई आवेदन मिलता है तो अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भिजवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version