पुत्री जनने पर महिला के साथ मारपीट कर घर से निकाला

पुत्री जनने पर मारपीट, घर से निकाला

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:25 PM

शंभुगंज

थाना क्षेत्र के चमेलीचक गांव में एक महिला को पांच पुत्री जन्म देना इस कदर महंगा पड़ा कि ससुराल में पति, भैसूर, जेठरानी और देवर ही उसके जान के दुश्मन बन गये. महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया. जानकारी के अनुसार गांव के महेश दास के पुत्र अमित दास की शादी 10 वर्ष पूर्व ही मुंगेर जिले के हारपुर गांव निवासी छंगुरी दास की पुत्री कोशिला कुमारी से हुई थी. शादी के बाद महिला ने पांच पुत्री को जन्म दिया. लेकिन पुत्र को जन्म नहीं देने से उसके पति और ससुराल के सदस्यों ने महिलाओं के साथ प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध किया तो उसके पति के अलावा भैसूर सियाराम दास और देवर, जेठरानी ने मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद पीड़िता पांचों पुत्री कोमल कुमारी, शबनम कुमारी, बंधो कुमारी, संध्या कुमारी व दिपशिखा कुमारी को लेकर अपनी मां आशा देवी के साथ थाना पहुंची और दोषी पर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायतों को गंभीरता के साथ लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version