भाजपा वाले बांटते हैं नफरत और तलबार, हम बांटते हैं शिक्षा और रोजगार- तेजस्वी
भाजपा वाले बांटते हैं नफरत और तलबार, हम बांटते हैं शिक्षा और रोजगार
बांका. प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर सदर प्रखंड के बलियामहरा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. कहा कि हम जो कहते हैं वहीं करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरह झूठ नहीं बोलते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में हमने कहा था कि मुख्यमंत्री बने तो 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. लेकिन एनडीए वालो ने चुनाव में बेईमानी कर हमें सत्ता से बाहर कर दिया. फिर सीएम हमलोगों के पास इस शर्त पर आये थे कि युवाओं नौकरी देंगे. इसके बाद हमलोगों ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनायी. और महज 17 महीनें में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है. लेकिन हमारे नीतीश चाचा फिर से पलटकर भाजपा में चले गये. और हमारे बाहर होते ही प्रश्न पत्र लिक हो गया. प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि देश में महागठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को 1 करोड़ युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलायी जायेगी. महिला, बहनों को एक लाख रुपये सहायता राशि दी जायेगी. आमजनों के लिए 200 युनिट बिजली मुफ्त किया जायेगा. 500 सौ रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलायेंगे. महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए काम करेंगे. अग्निवीर योजना को समाप्त करते हुए शहीद जवानों को शहीद का दर्जा दिलायेंगे. 5 एयरपोर्ट बनायेंगे. साथ ही 1 लाख 60 हजार करोड़ का पैकेज बिहार के लिए देंगे. जिसमें बांका को भी 4 हजार करोड़ मिलेगा. कहा कि हमलोग धन वाले नहीं है. जन वाले हैं. युवाओं को रोजगार देंगे तो वह अपने माता पिता की सेवा बेहतर तरीके से करेगा. अपने बच्चों के लिए मिठाई लायेगा. हमलोग भाजपा की तरह तलवार नहीं बांटते हैं. हमलोग कलम और रोजगार बांटने वाले लोग है. बांका के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को आपने 2014 में जीताया था. जिसके बाद उन्होंने यहां 81 बड़े बड़े पुलों का निर्माण कराया. 2 हजार किलो मीटर सड़के बनवायी. बांका का विकास चाहते हैं तो उन्हें मौका दीजिए बांका में पुन: विकास की गंगा बहेगी. कहा कि मोदी जी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलुआ बना देते है. ऐसे में आप युवाओं के ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है. जिसे बखूबी निर्वहन करना है. और महागठबंधन राजद के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है. प्रतिपक्ष नेता के साथ पहुंचे राजद के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्यकी व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले संविधान को बदलना चाहते हैं. और बाबा साहब के सपनों को कुचलना चाहते हैं. ऐसे में आपलोग सचेत रहें. चूंकि शिकारी आयेगा, जाल बिछायेगा, दाना डालेगा. लेकिन लोभ से नहीं फंसना है. पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सभी एक जाये. और महंगाई, बेरोजगारी वाली सरकार भाजपा को उखाड़ फेंकना है. कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मधु मंजरी कुशवाहा, विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रामदेव यादव, संजय यादव, डा. जाबेद इकबाल अंसारी, पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी संजय कुमार, कांग्रेस नेता महेश्वरी यादव, अबुल हासिम, बमबम यादव, नयन सिंह नटवर, सुनील यादव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.