”भारत के हमलोग” पदयात्र से भाजपा की नाकामी को उजागर किया जायेगा : कंचना
'भारत के हमलोग' पदयात्र से भाजपा की नाकामी को उजागर किया जायेगा : कंचना
तेलडीहा दुर्गा मंदिर से 17 जनवरी को निकलेगी कांग्रेस की पदयात्रा फोटो 12 बांका 02-प्रेस वार्ता करते जिलाध्यक्ष व अन्य बांका. कांग्रेस पार्टी की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में एक नई पदयात्रा शुरू करने का फैसला लिया है. प्रथम चरण में शंभुगंज प्रखंड के तेलडीहा दुर्गा मंदिर प्रांगण से आगामी 17 जनवरी से पार्टी भारत के हमलोग पदयात्र की शुभारंभ करेगी. जिसका समापन आगामी 27 जनवरी को होगा. इस दौरान शंभुगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा की नाकामयाबी को उजागर किया जायेगा. उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने रविवार को शहर के नया टोला स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान के प्रावधानों पर जिस तरह से हमलावर है, वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक खतरा साबित होगा. पार्टी नेता राहुल गांधी ने यात्रा निकालकर जिस तरह से संविधान के अधिकारों व देश की संस्कृति के प्रति जागरूक किया है, वो काबिले तारीफ रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी एक यात्रा निकाली है. जिससे प्रेरित होकर जिला कांग्रेस ने भी पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है. महिलाओं को सुरक्षा एवं सुविधा का अभाव, प्री पैड स्मार्ट बिजली मीटर द्वारा शोषण के विरुद्ध आमजनों को जागरुक किया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि शंभुगंज के बाद दूसरे चरण में अमरपुर प्रखंड में पदयात्रा की शुरुआत होगी. मौके पर पार्टी के वरीय नेता महेश्वरी यादव, सच्चिदानंद शाह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अजय सिंह, जयप्रकाश शाह, इंदु देवी, सुबोध मिश्रा, संजय झा, अकरम एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव रंजन, राहुल देव, गुंजन यादव, कैलाश साह, संजय झा, अजय चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है