Loading election data...

पुरानी पेंशन की मांग लेकर लगाया काला बिल्ला

पुरानी पेंशन की मांग लेकर लगाया काला बिल्ला

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:01 PM

बांका. पुरानी पेंशन की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर लगातार सरकारी कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी महासंघ प्रदेश संगठन के आह्वान पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बांका) में यह आंदोलन बीते कई दिनों से संचालित की जा रही है. शुक्रवार को काला बिल्ला प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष सह ग्रुप अनुदेशक धनंजय कुमार ने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर लगातार काला बिल्ला लगाकर कार्य स्थल पर काम किया जा रहा है. यह सप्ताह भर चलेगा. साथ ही इसके जरिये सरकार से पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है. शाखा सचिव सह ग्रुप अनुदेशक गोपाल श्रीवास्तव, मो. शहजाद अख्तर, लिपिक राजेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मियों ने कहा कि कहा कि एनपीएस के स्थान पर लायी गयी यूपीएस योजना सभी कर्मचारियों के साथ मात्र छलावा है. सरकार कर्मचारियों के हित में अविलंब पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू करे अन्यथा यह आंदोलन अगले चरण में और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जायेगा. यदि केंद्र सरकार उनकी मांग पूरी करती है तो करोड़ों घरों में खुशियों की दीपावली छा जायेगी. कर्मियों का बुढ़ापे में होने वाले कष्ट दूर हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version