प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, एलडीएम ने दिए निर्देश
प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राईसम भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई.
धोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राईसम भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम केबी शरण तथा डीडीएम नाबार्ड अभिषेक ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 24-25 की दूसरी तिमाही में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. साथ ही सितंबर 24 की तिमाही के लिए सभी शाखाओं के सीडी अनुपात के अवलोकन पर चर्चा की गयी. एलडीएम ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना जैसे एनआरएलएम/एनयूएलएम एसएचजी बैंक लिंकेज, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, पीएमस्वनिधि/पीएम विश्वकर्मा, डेयरी, आरसेटी, किसान क्रेडिट कार्ड तथा ऑनलाइन एसएलबीसी पोर्टल लंबितता आदि को लेकर शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए सीएसपी संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान शाखा प्रबंधक विकास कुमार, अरविंद कुमार, रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है