जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष, महिला समेत छह घायल
जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष, महिला समेत छह घायल
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार जख्मी देवघर रेफर कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमसरणी पंचायत के तेलंगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गयी. कुल्हाड़ी, रॉड व लाठी-डंडे से हुई मारपीट में महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है. मारपीट में एक पक्ष से स्व.रघु यादव का पुत्र झिंगा यादव (50वर्ष), मैना यादव की पत्नी रूकमिणी देवी (40वर्ष), पुत्र कंचन यादव (28वर्ष) व प्रकाश यादव (18वर्ष) जख्मी हैं. जबकि दूसरे पक्ष से लालो यादव का पुत्र विकास यादव (30वर्ष) व काली यादव (28वर्ष) घायल हुए हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डाॅ. अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर गंभीर रूप से जख्मी झिंगा यादव, रूकमिणी देवी, कंचन यादव व काली यादव को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. विदित हो कि दोनों पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद में शनिवार की शाम गाली-गलौज के बाद ईंट-पत्थर भी चले थे. घटना की जानकारी पर रविवार की अहले सुबह एक पक्ष के चार लोग कोलकाता से घर पहुंचे. कुछ देर बाद ही गाली-गलौज के बाद कुल्हाड़ी, रॉड व लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कटोरिया थाना की पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है