14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यगिरी बांध में डूबे व्यक्ति की शव तीसरे दिन बरामद

खेसर थाना क्षेत्र के मध्यगिरी बांध में गत सोमवार को डूबे बलिया गांव निवासी मंजय मंडल(32) पिता हेलो मंडल की शव को तीसरे बरामद कर लिया गया.

फुल्लीडूमर(बांका). खेसर थाना क्षेत्र के मध्यगिरी बांध में गत सोमवार को डूबे एक व्यक्ति की शव को तीसरे बरामद कर लिया गया. मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी मंजय मंडल(32) पिता हेलो मंडल के रूप में हुयी है. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उनकी शव डैम में तैरते हुए देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस से स्थानीय तैराक व खजाना गांव के मछुआ समिति के लोगों को बुलाकर शव को पानी से बाहर निकाला गया.

इसी बीच शव मिलने की सूचना पर परिजन व स्थानीय लोगों की भीड़ बांध पर इकट्ठी हो गयी. शव को देखकर माता-पिता, भाई व रिश्तेदार दहाड़ मार कर रोने लगे. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया है कि कानूनी प्रकिया पूरी होने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा. मालूम हो कि गत चार दिन पूर्व दिवंगत व्यक्त वनवर्षा पुझार टोला अपने रिश्तेदार के यहां आया था. और सोमवार को उक्त व्यक्ति बांध में स्नान करने गया था. जहां वह गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया. जिसकी सूचना मिलने पर सीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष के द्वारा स्थानीय गोताखोर की मदद से उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया,लेकिन शव का कहीं आता – पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद सीओ के द्वारा मामले की जानकारी आपद प्रबंधन विभाग को देते हुए एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की थी. इसी बीच बुधवार को उनका शव बरामद कर लिया गया. मृतक दो भाईयों में छोटा था, जो शादीशुदा था. सीओ ने मृतक परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर मिलने वाली राशि शीघ्र दिलाने की बात कही है.

तलाब तट पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

बांका. सदर थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत गोनलबाड़ी गांव के समीप स्थित एक तलाब के तट पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी मनोज दास का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार दास बुधवार की शाम बहियार घूमने गया हुआ था. जहां तलाब तट पर किसी व्यक्ति ने युवक को बेहोश हालत में गिरा पड़ा हुआ देखा. इस घटना को देख खेत में काम कर रहे काफी संख्या में लोग जमा हो गये और आनन-फानन में उसे उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां मौजूद चिकित्सक इजाज मसही ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर मौत की खबर सुनते ही मृतक युवक का पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं परिजनों ने शव को पोस्मार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने घर ले गया. इस संबंध में चिकित्सक इजाज मसही ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि खेत में युवक गिरा पड़ा हुआ था. मौत कैसे हुई है इसका पता नहीं है. हालांकि पोस्मार्टम कराने के परिजनों ने इनकार कर दिया नहीं तो मौत कैसे हुई है इसका पता चल जाता.

बसबिट्टा घाट से एक अज्ञात मासूम का शव बरामद

धोरैया. थाना क्षेत्र के बसबिट्टा घाट से बुधवार की शाम ग्रामीणों ने करीब तीन वर्षीय एक अज्ञात मासूम का तैरता हुआ शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे नदी में स्नान कर रहे ग्रामीणों की नजर तैरते हुए मासूम के शव पर पड़ी. इसके उपरांत ग्रामीणों ने नदी से शव को बाहर निकाला. शव को देखने के लिए आसपास गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. गचिया गांव निवासी ग्रामीण नीतीश कुमार ने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि किसी अन्यत्र जगह से मासूम का शव बहकर यहां पहुंच गया है. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना धोरैया थाना को भी दी गयी है. इस संदर्भ में धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मासूम के शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें