हनुमाना डैम में मिले युवक के शव की हुई पहचान

हनुमाना डैम में मिले युवक के शव की हुई पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:30 PM

बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमाना डैम बदुआ जलाशय के पास गुरुवार को मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर गांव निवासी रवि कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. रवि कुमार ठाकुर के परिजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद बेलहर थाना आकर शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि रवि देवघर में ही सैलून चलाता था, साथ ही साथ उसके पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार है. जिसे वह किराए पर लगाता था तथा खुद से ड्राइव भी करता था. 29 मई की रात करीब 8 बजे देवघर के डॉ रीता ठाकुर क्लिनिक से एक पेशेंट को महादेव सिमरिया पहुंचाने का किराया आया. जिस पर वह पेशेंट को लेकर चला गया. महादेव सांवरिया पहुंचने के बाद करीब 10 बजे रात में अपनी पत्नी से बातचीत के क्रम में बताया कि हम अब यहां से लौट रहे हैं. लगभग दो घंटा में देवघर पहुंच जायेंगे. लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंच सका. सुबह रवि कुमार ठाकुर के परिजन ने देवघर के कुंडा थाना सहित जमुई, झाझा, सोनो आदि कई थाना में जाकर इसके गायब हो जाने की लिखित एवं मौखिक सूचना दी. उसके बाद भी 30 तारीख की रात्रि तक उसका कुछ भी पता नहीं चला. देर रात को सोशल मीडिया के माध्यम से बेलहर थाना में एक अज्ञात शव होने की बात पता चला तब शुक्रवार की सुबह बेलहर पहुंचकर पुलिस से पूरी जानकारी ली. बेलहर पहुंचे रवि ठाकुर के पिता सुखदेव ठाकुर, बहनोई गोपी नापित, मौसेरा भाई रमेश ठाकुर, पड़ोसी दोस्त रंजन कुमार एवं रवीन कुमार तथा अन्य लोगों ने शव को अपने साथ पोस्टमार्टम के लिए बांका ले गया. रवि कुमार ठाकुर शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं. बेलहर आये परिजन ने बताया कि वह बहुत ही सरल और मिलनसार लड़का था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजन ने कार लूट कर हत्या कर देने की आशंका जतायी है. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा परिजनों का भी बयान ले लिया गया है. हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट कुछ भी बताया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version