– संगठन की मजबूती को लेकर की गई चर्चा बांका/रजौन. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुट गयी है. भाजपा ने अपने संगठन में बढ़ चढ़कर अपनी सक्रियता दिखाने को लेकर सम्मान भी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर अवस्थित रजौन प्रखंड अंतर्गत कुटिया के समीप रजौन दक्षिणी मंडल अध्यक्ष प्रभाष केशरी की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान संगठन पर मजबूती के साथ संगठन के लिए अच्छे कार्य करने वाले को सम्मानित करने की भी बात कही गयी. बैठक के दौरान भाजपा के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावे मौके पर उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री सह जिला संगठन पर्व सहयोगी अनिल ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष सह मंडल संगठन पर्व सहयोगी महेश्वरी यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत रजक, जिला संगठन पर्व सह सहयोगी महेश गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी, हीरालाल मंडल, धोरैया विधानसभा प्रभारी बमशंकर साह, जिला महामंत्री मनमोहन दास, जिला प्रवक्ता सह मंडल प्रभारी निरोज झा, वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन चौधरी, विजय प्रसाद साह, प्रदीप चौधरी, ओंकार भारती, मंडल महामंत्री नितेश कुमार उर्फ बंटी साह, गौतम विश्वकर्मा, सुजीत चौधरी, सुमंत कुमार सहित काफी संख्या में बूथ अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है