अगल-बगल संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर रहेगी सीमा सील : एसपी
चुनाव को लेकर रहेगी सीमा सील : एसपी
प्रतिनिधि, बांका
एसपी डॉ सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई. एसपी ने थानावार विभिन्न कांडों की समीक्षा करते हुए कई कड़े व जरूरी निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया. साथ ही कांडों के उद्भेदन व लंबित कांडों के शीध्र निष्पादन पर बल दिया. इस दौरान शराब व बालू माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही. सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती तेज करने एवं खुद से पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. वहीं मुंगेर सहित अन्य संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. चुनाव के दौरान फ्लाइंग स्क्वाइड टीम कार्यरत रहेगी. कहा की दिन में भी बाजार और हाट में पुलिस अपनी पैनी नजर बनाये रखे. चौक चौराहे पर पुलिस की सख्त तैनाती के साथ-साथ खासकर बैंक, एटीएम, सीएसपी सहित सभी संवेदनशील स्थान की कड़ी निगेहवानी करने का आदेश दिया. जिले में 112 पुलिस टीम 24 घंटा सक्रिय रहेगी. क्यूआरटी टीम को भी कई जरूरी निर्देश दिये गये. इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, बेलहर डीएसपी राजकिशोर सिंह, यातायात डीएसपी, सभी अंचलों के अंचल निरीक्षक व थानाध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है