मारपीट मामले में दो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के बाकरार गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये.
बेलहर. थाना क्षेत्र के बाकरार गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें प्रथम पक्ष के भैरो पंडित ने गांव के ही इंद्रजीत पंडित, उपेंद्र पंडित, सुजीत पंडित, अजीत पंडित, उर्मिला देवी एवं इंदु देवी के विरुद्ध गली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. साथ ही घर में रखा बक्सा से 50 हजार नकद, एक जोड़ा पायल, एक जोड़ा चांदी की सीकरी आदि लेकर चले जाने एवं जान से मार देने की धमकी देने की बात कहीं गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के उपेंद्र पंडित ने भैरव पंडित, रंजीत कुमार, चक्रधर पंडित एवं राकेश कुमार पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने तथा 10 हजार रुपये नकद एवं चांदी की सीकरी छीन लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है