हाउसफुल है बौंसी मेला का हर क्षेत्र
हाउसफुल है बौंसी मेला का हर क्षेत्र
बौंसी. बौंसी मेले में रविवार को छुट्टी के दिन होने की वजह से अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर तक लोग काफी संख्या में मेले में मौजूद थे. शाम होते-होते सैलानियों की संख्या में बेतहासा इजाफा हो गया. स्थिति यह रही की मेले के किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. खेल तमाशा से लेकर दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ थी. गौरतलब हो कि रविवार को बौसी मेला अपने पूरे यौवन पर नजर आये. दोपहर तीन बजे के आसपास मेले में भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी और शाम होते-होते मेला का हर क्षेत्र हाउसफुल हो गया. जिसे देख मेला में विभिन्न क्षेत्रों से दुकान लगाने के लिए आये दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे. मेले में सर्कस और बंगाल का जादू देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे. अजमेरी झूला, रशियन झूला, तोरा तोरा, ब्रेक डांस, ड्रैगन झूला सहित अन्य जगहों पर झूला झूलने के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा. मेला घूमने आये सैलानियों के द्वारा मेला परिसर में लजीज व्यंजन का भी आनंद उठाया गया. खासकर पिज्जा, बर्गर, भेलपुरी बटाटा पुरी की दुकानों पर महिलाओं, युवतियां और बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है