बीपीआरओ ने की योजनाओं की जांच, पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण

पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:41 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र के भितिया व खेसर पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच किया गया. भितिया में जांच के क्रम में कार्यपालक सहायक मनीष कुमार, लेखपाल संदीप कुमार व पंचायत सचिव राजीव रंजन उपस्थित थे. बीपीआरओ ने बताया कि दोनों पंचायत को जांच के लिए विगत एक सप्ताह पूर्व संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया था. जिसमें केशबुक संधारण आदि का जांच कर जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया था. कार्यकारिणी की बैठक भी जल्द से जल्द करने को कहा गया. 2023 व 24 का एक भी योजना 15वें वित्त एवं षष्ठी वित्त नहीं खोला गया. आगामी 31 अक्तूबर तक डब्लूपीओ कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. वही खेसर पंचायत में जांच के क्रम में पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित, लेखपाल बालकिशोर, कार्यपालक सहायक सूरज कुमार उपस्थित थे. मौके पर बीपीआरओ के द्वारा पंचायत में लगे बायोमेट्रिक मशीन का जांच की गयी. पंचायत कार्यालय में अभिलेख संधारण अपूर्ण पाया गया. पंचायत कार्यालय में योजनाओं से संबंधित एक भी अभिलेख उपलब्ध नहीं थे. सभी योजनाओं से संबंधित अभिलेख मुखिया के निजी कार्यालय में बंद पड़ा था. इसको लेकर बीपीआरओ ने पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछा है. बीपीआरओ ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. फोटो 28 बांका 07- पंचायत कार्यालय में जांच करते बीपीआरओ व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version