बीपीआरओ ने बड़वासिनी में बन रहे पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा
कटोरिया के बड़वासिनी पंचायत भवन का बीपीआरओ अविनाश कुमार ने औचक निरीक्षण किया.
पंचायत भवन में विभिन्न संचालित योजनाओं की ली जानकारी, प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया के बड़वासिनी पंचायत भवन का बीपीआरओ अविनाश कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी ली. पंचायत के मुखिया अमलेश कुमार व पंचायत सचिव सरोज कुमार से पूर्ण योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की जानकारी ली. इस क्रम में उन्होंने बड़वासिनी पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. बीपीआरओ ने पंचायत भवन में संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये. इस क्रम में उन्होंने कई पंजियों का अवलोकन भी किया. बीपीआरओ ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में यह निरीक्षण किया गया है. प्रत्येक महीने में पंचायतों का औचक निरीक्षण किया जाना है, फिर प्रपत्र-एक में उसे भरकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिवेदित करना है. इसी क्रम में प्रखंड के रोस्टर के अनुसार बड़वासिनी पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया. मौके पर पंचायत लेखपाल प्रवीण कुमार पांडेय, ऋषव कुमार, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है