Banka News : घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप
पांच व्यक्तियों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप
रजौन. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के पांच व्यक्तियों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना 23 जून की बतायी जा रही है. मामले में आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि रविवार को मेरे घर में पति व पुत्र नहीं था. तभी गांव का ही पांच व्यक्ति मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. जख्मी होने पर आरोपित ने मेरा कपड़ा फाड़कर बेपर्द कर दिया. मेरे चिल्लाने पर आंगनवाड़ी केंद्र से पतोहु व ग्रामीणों के पहुंच जाने पर आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गया. महिला का यह भी कहना है कि आरोपित पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है. ग्रामीणों के दवाब में मामला रफा दफा कर दिया था. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ट्रैक्टर खड़ा करने से मना करने पर महिला के साथ मारपीट
रजौन.
प्रखंड क्षेत्र के बड़ी घुटिया गांव में निजी जमीन पर ट्रैक्टर खड़ा करने पर जमीन मालिक के साथ मारपीट की गयी. जिसमे एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम को सुनीता देवी ने अपनी जमीन पर ट्रैक्टर खड़ा करने का विरोध किया तो ट्रैक्टर मालिक के परिजन महिला के घर में घुस कर गाली गलौज करने लगा. गाली गलौज करने से मना करने पर लाठी डंडे से मारने लगा. महिला को बचाने आये उनके पुत्र छोटू कुमार पर तलवार से वार कर घायल कर दिया. साथ ही महिला का कपड़ा फाड़कर लज्जा भंग करने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है