बेलहर.थाना क्षेत्र के चतराहन गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर की चोरी कर ली. इस मामले में गृह स्वामी उमेश वर्णवाल ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि मैं अपनी छोटी पुत्री के साथ घर में ताला बंद कर मंगलवार की संध्या बड़ी पुत्री के घर पूजा में शामिल होने के लिए झाझा गया था. जब बुधवार की सुबह घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जब मैंने कमरे में जाकर देखा तो मेरे घर में रखा सोने का तीन गला सेट, तीन अंगूठी व दो जोड़ी चांदी की पायल आदि गायब थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत आठ जख्मी
अमरपुर.थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में महिला समेत आठ लोग जख्मी हैं. एक पक्ष के विपिन मंडल, दिलीप मंडल, उनकी पत्नी सरिता देवी, पुत्री प्रिया भारती एवं दूसरे पक्ष के बबलू कापरी, आशा देवी, चंदु कुमारी एवं कुंदन कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर प्रथम पक्ष के जख्मी दिलीप मंडल ने बताया कि उनकी पुत्री प्रिया भारती घर आ रही थी. तभी बबलू कापरी का पुत्र अंकित कुमार गाली-गलौज करने लगा. जब पुत्री ने घर आकर सारी बात की जानकारी दी, तो बबलू कापरी से पुत्र की शिकायत की. लेकिन बबलू उल्टा उन्हें ही गाली देने लगा. विरोध करने पर बबलू ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आये घर के अन्य सदस्यों को भी आरोपित ने पीटकर जख्मी कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी बबलू कापरी ने बताया कि बुधवार की सुबह जबरन विपिन मंडल, दिलीप मंडल अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उनके घर आया. गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उन लोगों ने उन्हें व उनके परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी-डंडे से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.
नशे में मारपीट कर जख्मी करने का आरोप
अमरपुर. थाना क्षेत्र के मझगांय गांव में बुधवार को एक शराबी ने एक अधेड़ को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी अधेड़ प्रफुल्ल दास ने रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाना में आवेदन दिया है. जख्मी ने बताया कि गांव के ही रोहित दास व रूपेश दास शराब के नशे में दरवाजे पर आकर बेवजह गाली-गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया तो लाठी-डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. उधर पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है