पानी के तेज बहाव से टूटी पुलिया, बड़ी वाहनों का परिचालन बाधित
खासकर तारापुर व तिलडीहा दुर्गा मंदिर जाने वाले लोगों के लिये यह मुख्य मार्ग है
– तिलडीहा जाने वाली पथ में रामचुआ गांव स्थित मोड़ के पास है पुलिया प्रतिनिधि शंभुगंज. तिलडीहा से कुर्माडीह होते हुए शंभुगंज मुख्य सड़क जाने वाली रामचुआ गांव के समीप सड़क पर सिंचाई के लिए रामचुआ ढांड में बनायी गयी पुलिया टूट कर ध्वस्त हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की है. पुलिया के टूटने से इस पथ पर बड़ी वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. ऐसे में सिंचाई विभाग की ओर से कई वर्ष पूर्व बनायी गयी इस पुलिया के निर्माण पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार कुर्माडीह होते हुए तिलडीहा को जाने वाली इस पथ से दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते है. खासकर तारापुर व तिलडीहा दुर्गा मंदिर जाने वाले लोगों के लिये यह मुख्य मार्ग है. जिस सड़क से होकर प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु तिलडीहा दुर्गा मंदिर पूजा करने के लिए आते-जाते हैं. हालांकि टूटी पुलिया से सटे आने जाने का रास्ता रहने के कारण बाइक समेत छोटी-वाहनों का आवागमन जारी है. घटना की सूचना पर ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. जेई ने बताया कि इस पुलिया का सिंचाई विभाग की ओर से वर्षों पूर्व निर्माण कराया गया था, जो टूट कर ध्वस्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व ही पुलिया डैमेज रहने के कारण बगल में ही ग्रामीण विभाग द्वारा नया पुलिया का निर्माण किया गया है. आवागमन उसी पुलिया से शुरू कर दिया गया है. बताया कि पुलिया सहित टूटे फुटे सड़क का भी जल्द ही मरम्मत कर दिया जायेगा. विदित हो कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाला मेला महीना दिन रह गये हैं. ऐसे में अगर टूटी पुलिया का निर्माण कार्य नहीं करायी जाती है तो दुर्गा पूजा के मौके पर तिलडीहा दुर्गा मेला आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है