समन्वय स्थापित करते हुए सरकार की सभी योजना धरातल पर उतारें: डीएम
समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें डीआरडीए अंतर्गत क्रियान्वित योजना पीएम आवास ग्रामीण, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सीपी ग्राम, राजस्व, कल्याण, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पंचायती राज, सीडब्लूजेसी, पीएचईडी, सिंचाई, भवन, आरडब्लूडी 1 और 2, एलईएओ आदि विभागों के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. मौके पर डीएम ने सात निश्चय पार्ट 2 के रैंकिंग में सुधार लाने, सभी प्रखंडों में अधिष्ठापित बंद पड़े सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, पीएम आवास अंतर्गत विवादित भूमि को सुलझाने, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत क्रय किए गए सामग्री का नियमानुकूल भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं डब्लूपीयू व पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण करने, आंगनबाड़ी केंद्र के लिए इस सप्ताह 5-5 एवं अगले सप्ताह 10-10 स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मनरेगा एबीपीएस व मानव दिवस सृजन करने, जिला खनिज विकास पदाधिकारी को टीम बनाकर सघन छापेमारी व राजस्व वसूली में वृद्धि करने, सभी बीडीओ, बीपीआरओ को 15 नये चापाकल की सूची उपलब्ध कराने की बात कही गयी. जबकि कबीर अंत्येष्टि योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व स्पॉन्सरशिप योजना के तहत अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी को कल्याण छात्रावास में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने, डीआरसीसी को प्रत्येक प्रखंड के तीन पंचायतों में शिविर लगाने, सीपी ग्राम मामलों का निष्पादन करने, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, मुख्यमंत्री जनता दरबार व मानवाधिकार से संबंधित मामले व लोकायुक्त, आयुक्त से संबंधित मामलों का प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित कर सरकार की हर योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत आमजनों तक पहुंचाये. बैठक में डीडीसी अंजनी कुमार, एडीएम अजीत कुमार, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी व विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है