भाई ने मारपीट कर हाथ तोड़ा, प्राथमिकी दर्ज
भाई ने मारपीट कर हाथ तोड़ा, प्राथमिकी दर्ज
शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौथा गांव में धान तैयारी के दौरान उड़ रहे धूल को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट हो गयी. जिसमें एक युवक ने अपने ही बड़े भाई के साथ मारपीट करते हुए दोनों हाथ तोड़ दिया. घटना के बाद पीड़ित पहले थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. चिकित्सक ने जख्मी पिंटू यादव पिता सुरेश यादव का दोनों हाथ टूट जाने की पुष्टि करते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर से इलाज कराकर लौटे पिंटू यादव ने शंभुगंज थाना में अपने ही छोटे भाई कारू यादव और उसकी पत्नी सीमा देवी के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है