जेठ ने महिला को पीटकर किया जख्मी

जेठ ने महिला को पीटकर किया जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:02 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में जेठ ने महिला को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी नुतन कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उनका पति सिंटू कापरी दिल्ली में रहकर मजदुरी करता है. वह अपने पति की हिस्से वाली जमीन पर शौचालय बनवा रही थी. तभी उनकी जेठानी सोनिया देवी शौचालय की अर्धनिर्मित दीवाल को तोड़ने लगी. जिसका विरोध करने पर जेठ विवेकानंद कापरी ने लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version